ncert essence series
Posted in: Competitive Exams

NCERT सार श्रृंखला पर संक्षिप्त परिचय

सिविल सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए, एनसीईआरटी पुस्तकों का महत्व सर्वविदित है। हालाँकि विद्यार्थियों के लिए नई और पुरानी एनसीईआरटी के मध्य सामंजस्य बनाते हुए सीमित समय में इन पुस्तकों का अध्ययन सदैव चुनौतीपूर्ण रहा है।

अतः McGraw Hill, NCERT पुस्तकों की एक विशेष श्रंखला जारी कर एक बहुप्रतीक्षित और तर्कसंगत अध्ययन सामग्री प्रस्तुत कर रहा है जो संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग के लिये अतिउपयोगी साबित होगी। दरअसल, NCERT पुस्तकें सिविल सेवाओं की तैयारी के प्रारम्भ से परीक्षा के अंतिम चरण तक सहायक होती हैं, क्योंकि इन पुस्तकों की सामग्री की भाषा सरल व ग्राफिक्स चित्र इत्यादि से युक्त होती है जिससे अभ्यर्थी अध्ययन करते समय किसी भी विषय को आसानी से समझ पाते हैं।

एनसीईआरटी पुस्तकों से अवधारणाओं को समझना इसलिए भी बहुत आसान बन जाता है क्योंकि इन पुस्तकों को सामान्यतः विद्यालय स्तर के छात्रों के लिए संकलित किया जाता है, जटिलता का स्तर न्यूनतम स्तर पर रखा जाता है। इस प्रकार, अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी के लिये पुस्तकों में दिए गए तथ्यों को भी आसानी से समझने में सक्षम हो जते हैं।

NCERT पुस्तको के संदर्भ में एक यक्ष प्रश्न हमेशा रहा है कि-


◆ सिविल सेवा परीक्षा के दृष्टिकोण से एनसीईआरटी पुस्तकों का उपयोग कैसे किया जाए?

◆ नई और पुरानी NCERT में से किस विषय की किन पुस्तकों अध्ययन किया जाना आवश्यक है?

◆ मुख्य परीक्षा के लिहाज से NCERT पुस्तकों की अध्ययन सामग्री का समुचित उपयोग किस प्रकार किया जाए?

उपरोक्त प्रश्नों का जवाब ढूंढने के लिए McGraw Hill के लेखकों की टीम ने प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम और विगत वर्षों के प्रश्नों को दृष्टिगत रखते हुए NCERT Essence श्रंखला जारी की ,जिसमें NCERT पुस्तकों की समस्त बारीकियों और नई और पुरानी NCERT पुस्तकों की सर्वश्रेष्ठ पाठ्य सामग्री को एकल पुस्तक में संकलित किया, साथ ही इस एकल पुस्तक में इग्नू , विभिन्न मंत्रालयों की वेबसाइट्स , शासकीय प्रतिवेदन और वार्षिक रिपोर्ट्स को भी यथोचित स्थान दिया ताकि अभ्यर्थियों को एक ही पुस्तक में समस्त आवश्यक जानकारी मुहैया कराई जा सके।

NCERT Essence श्रंखला पुस्तकों का मुख्य उद्देश्य, विभिन्न मुद्दों और अवधारणाओं के बारे में व्यापक विचार प्राप्त करना है, जो विभिन्न विषयों की नींव बनाते हैं। इस प्रकार इन पुस्तकों की सामग्री विभिन्न अवधारणाओं के लिये आधारभूत नजरिया प्रदान करती है।

इन पुस्तकों में संघ और राज्य लोक सेवा आयोग के विगत विगत वर्षों के प्रश्नों के अलावा मॉडल प्रश्नों का भी अनूठा संग्रह है जिससे आप आगामी परीक्षाओं हेतु बेहतर ढंग से तैयार हो सकेंगे।

यह तथ्य भी चिलचस्प है कि संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 2020 में NCERT : Essence श्रंखला से लगभग 55% प्रश्न परोक्ष - अपरोक्ष रूप से पूछे गए है।

संक्षेप में इन पुस्तकों में पाठकों को NCERT चैप्टर वाइज सार, सभी राज्यो के PSC के प्रीवियस ईयर के प्रश्न और मॉडल प्रैक्टिस प्रश्न साथ ही साथ सभी प्रश्नों की व्याख्या जो प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा के लिए भी उपयोगी रहेगी।

विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाओं सहित।

NCERT सार श्रृंखला के संपूर्ण संग्रह पर जाएँ - Amazon | Flipkart

 

26 January 2021